नई दिल्लीः पिछले महीने ही MWC2017 में नोकिया ने अपने क्लासिक मॉर्डन 3310 को रीलॉन्च किया था. भारत सहित दुनिया के कई देशों में इसका इंतजार हो रहा है. नोकिया के इस नए फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी इस फोन की कीमत 49 यूरो रखी है. जिसकी कीमत भारत में लगभग 3500 रुपये के आस पास हो सकती है.


लेकिन रुस की प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी Caviar ने आइकॉनिक नोकिया 3310 का रिस्टाइल वर्जन तैयार किया है. इस वर्जन का नाम है नोकिया 3310 सुप्रीमो पुतिन.


जैसा कि नाम से ही साफ है इस डिवाइस के बैक बॉडी पर रशिया के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन की तस्वीर बनी है साथ ही रशिया के राष्ट्रगान की एक लाइन लिखी गई है. इसकी कीमत RUB 99,000 यानी 1,13,200 रुपये है. नए नोकिया सुप्रीमो पुतिन की बॉडी टाइटेनियम की बनी हुई है. ये डिवाइस डबल गोल्ड कोटेड और डबल इलेक्ट्रोप्लेटेडज टेक्नॉलॉजी के साथ आता है.



वहीं नोकिया 3310 में 2.40 इंच की स्क्रीन है जो 256K सपोर्टिव होगी. इसमें इस नए अवतार में यूएसबी पोर्ट और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी. इसमें नया पुश बटन और nokia सीरीज़ 30+OS है. पहले nokia हैंडसेट और अब के nokia 3310 में काफी बड़ा अंतर कैमरे का है, नए हैंडसेट में 2MP LED flash कैमरा है. 1200mah बैटरी दी गई है साथ ही नोकिया 3310 में हेडफोन जैक्ट है, इसी के साथ इसमें 3.5mm audio jack, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर है.