नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने भारत में अपना नया नोकिया का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन का नाम नोकिया 4.2 है जो एक मिड बजट रेंज डिवाइस है. इस डिवाइस का खुलासा सबसे पहले MWC 2019 में इसी साल किया गया था.


कीमत


नोकिया 4.2 की भारत में कीमत 10,990 रूपये है और फोन 7 मई 2019 से नोकिया की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. नोकिया 4.2 रिटेल स्टोर्स जैसे क्रोमा, रिलायंस, संगीथ, पूर्विका, बिग सी, माय जी जैसे स्टोर्स पर 14 मई 2019 से उपलब्ध होगा. फोन ब्लैक और पिंक सैंड कलर ऑप्शन में आता है. यूजर्स इस दौरान 500 रूपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.


फोन के फीचर्स


फोन में 5.71 इंच का TFT LCD डिस्प्ले है जो HD+ रेजॉल्यूशन और टॉप नॉच के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा कोर SoC है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरे के मामले में फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है.


स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी, वोल्टी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं.