नई दिल्ली: HMD Global ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Nokia 5.3 और Nokia C3 भारतीय बाजार में उतारा है. नोकिया सी 3 को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने दो फीचर Nokia 125 और Nokia 150 फोन भी लॉन्च किए हैं.

Nokia 5.3 की कीमत नोकिया 5.3 के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 15,499 रुपये तक तय किए गए हैं. इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें स्यान, सैंड और चारकोल कलर शामिल हैं. ये फोन आप एक सितंबर से खरीद सकते हैं. इस फोन को आज से प्री- बुक किया जा सकता है.

Nokia 5.3 के स्पेसिफिकेशंस Nokia 5.3 फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट लगा है. यह फोन एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 4000 mAh2 पावर की बैटरी दी गई है. इसमें क्वाड कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें प्राइमारी सेंसर कैमरा 13 MP, मेन लेन्स 2 MP डेप्थ सेंसर, 5 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 MP का मैक्रो सेंसर कैमरा मिलेगा. इस फोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. इस फोन के पीछे की तरफ चारों कैमरे को एक सर्कुलर पैनल के ठीक नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर लगा हुआ है.

Nokia 5.3 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट2020, March 19
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass front (Gorilla Glass 3), plastic back, plastic frame
डायमेंशन्स (एमएम)164.3 x 76.6 x 8.5 mm (6.47 x 3.02 x 0.33 in)
वजन (ग्राम)185 g (6.53 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Non-removable Li-Po 4000 mAh battery
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगCharging 10W
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सCyan, Sand, Charcoal
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2 (dual-SIM model only)
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100 - Global
4जी/एलटीई बैंड1, 3, 5, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 41 - Global
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज6.55 inches, 103.6 cm (~82.3% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~268 ppi density)
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 3
सिम स्लॉट
सिम टाइपSingle SIM (Nano-SIM) or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, Android One
प्रोसेसरOcta-core (4x2.0 GHz Kryo 260 Gold & 4x1.8 GHz Kryo 260 Silver)
चिपसैटQualcomm SM6125 Snapdragon 665 (11 nm)
जीपीयूAdreno 610
मैमोरी
रैम4GB, 6GB
इंटरनल स्टोरेज64GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXC (dedicated slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा13MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash, HDR, panorama
फ्रंट कैमरा8 MP, f/2.0, (wide)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ4.2, A2DP, LE, aptX
जीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, BDS
रेडियोFM radio
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Nokia C3 कीमत Nokia C3 की कीमत की बात करें इसके 2GB रैम 16GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. वहीं 3GB रैम 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 8,999 रुपये तय की गई है. इस फोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें नॉर्डिक ब्लू और सैंड कलर शामिल है. ये फोन आप 17 सितंबर से खरीद सकते हैं. इस फोन को एक सितंबर से प्री-बुक किया जा सकेगा.

Nokia C3 के स्पेसिफिकेशंस Nokia C3 में 5.99 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में Unisoc sc9863a प्रोसेसर दिया गया है. नोकिया का ये फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है. फोन का डाइमेंशन 159.6 x 77 x 8.69 मिलीमीटर और वजन 184 ग्राम है. हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ड्यूल सिम सपॉर्ट और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कैमरे की बात करें तो Nokia C3 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 3040mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है.

₹ 7,499

Nokia C3 (2020) Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटAugust, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)159.9 x 77 x 8.7 mm
वजन (ग्राम)184.5 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)3040 mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सNordic blue, Sand gold
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD
साइज5.99 inches
रेसॉल्यूशन720 x 1440 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरOcta core
चिपसैटUnisoc SC9863A
जीपीयूIMG8322
मैमोरी
रैम2GB, 3GB
इंटरनल स्टोरेज16GB, 32GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा8MP
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा5MP
फ्रंट ऑटोफोकसNo
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11
ब्लूटूथ5.0
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीmicroUSB 2.0
सेंसर्स
फेस अनलॉकNo
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Realme C11 से होगी टक्कर नोकिया के इन स्मार्टफोन्स की टक्कर Realme C11 से होगी. रियलमी के स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी उसकी 5000mAh की दमदार बैटरी है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है. रियलमी के स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज उपलब्ध है. स्मार्टफोन में मीडिया टेक हीलियो G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. रियलमी ने अपने स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है. रियलमी C11 स्मार्टफोन 10w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

₹ 7,499

Realme C11 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटJune, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)164.4 x 75.9 x 9.1 mm
वजन (ग्राम)196 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000 mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगCharging 10W
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सMint Green, Pepper Grey
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज6.5 inches
रेसॉल्यूशन720 x 1560 pixels, 20:9 ratio
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिमDual Sim
स्टैंड-बाईdual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, realme UI 1.0
प्रोसेसरOcta-core 2.3 GHz Cortex-A53
चिपसैटMediaTek Helio G35 (12 nm)
जीपीयूPowerVR GE8320
मैमोरी
रैम2GB
इंटरनल स्टोरेज32GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा13 MP
रियर ऑटोफोकसNo
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा5 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNo
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot
ब्लूटूथ5.0
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीmicroUSB 2.0
सेंसर्स
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

पोको जल्द लॉन्च करने जा रहा है नया स्मार्टफोन, यहां जानें सारी खूबियां

मोटोरोला का बजट स्मार्टफोन लॉन्च हुआ, कीमत 11,499 रुपये