नई दिल्लीः नोकिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है. नोकिया 5 और नोकिया 8 की कीमत में बड़ी कटौती की गई. नोकिया 5 के 3 जीबी वेरिएंट को 3,499 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब ये 12,499 रुपये में उपलब्ध है. यानी इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है.


वहीं नोकिया 8 जिसे कंपनी ने 36,999 रुपये में लॉन्च किया था अब ये स्मार्टफोन 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यानि इसकी कीमत में 8 हजार की कटौती की गई है.


नोकिया 5 के स्पेसिफिकेशन


नोकिया 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 7.1 नूगा ओएस दिया गया है. इसमें 5.2 इंच 720×1280 रिजॉल्यूशन वाली IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दी गई है. हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है.


फोटोग्राफी के मामले में नोकिया 5 में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्ल और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये डिवाइस टैम्पर्ड ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर में उपलब्ध है. नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट और 2 जीबी की रैम दी गई है. नोकिया 5में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ दिया गया है.


नोकिया 8 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 8 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.3 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 2K LCD IPS डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर चिप दी गई है साथ ही ये 4 जीबी की रैम साथ आती है. इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकेगा. इसकी IP54 रेटिंग होने के कारण ये स्प्लैश-प्रूफ है जो थोड़ा बहुत पानी झेल सकता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो नोकिया 8 में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ओएस होगा और ये एंड्रॉयड O में अपग्रेडेबल है.


कैमरा इसके सबसे बड़ी खूबियों में से एक है, इसमें 13MP+13MP के मोनोक्रोम RGB सेंसर रियर कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें बोथीज़ मोड दिया गया है जिसकी मदद से ये रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरे से एक साथ पिक्चर खींच सकता है.


नोकिया 8 बेहतरीन Ozo ऑडिया हाइ-डायनामिक माइक्रोफोन के साथ आता है. कंपनी ने इस डिवाइस में नोकिया का 360 डिग्री वर्चुअल कैमरा भी इस्तेमाल किया है. इसका सराउंडिग साउंट इसके ऑडियो फीचर को जबरदस्त बनाता है.


हाइब्रिड डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 3090mAh की बैटरी दी गई है.