नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने इस बात का एलान किया है कि एंड्रॉयड 9.0 पाई को नोकिया 6.1 के लिए रोलआउट कर दिया गया है. स्मार्टफोन को इसी साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था. अब नोकिया 6.1 को एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट मिलने शुरू हो जाएगा. हालांकि कुछ यूजर्स तक पहुंचने में इसी थोड़ा समय भी लग सकता है.


इस अपडेट के बाद नोकिया 6.1 स्मार्टफोन में एआई में सुधार हो सकता है तो वहीं मशीन लर्निंग कैपेबिलिटी भी बेहतर होने की उम्मीद है. कुछ और फीचर्स जो इस फोन को मिलेंगे वो हैं अपने मन पसंदीदा एप्स के बारे में जानकारी. वहीं इसमें एडैप्टिव ब्राइटनेस ऑटो अपडेट को भी शामिल किया गया है. नया सिस्टम नेविगेशन एक क्लीन होम बटन लेकर आता है. ये ठीक उसी फीचर की तरह है जिसका इस्तेमाल पिक्सल स्मार्टफोन्स में किया गया है.


HMD का मानना है कि एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट की मदद से फोन की बैटरी में भी सुधार होगा. जहां सिस्टम इस बात पर ध्यान देगा कि कौन सा एप कितनी बैटरी या फोन का कौन से हिस्सा बैटरी का ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है.


बजट स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो डुअल साइट कैमरा फीचर, ZEISS ऑप्टिक्स, USB C फास्ट चार्जिंग जैसे तमाम फीचर्स से लैस है. वहीं कुछ और स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में 5.5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है वहीं स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन. फोन 4 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है. जबकि फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 3000mAh की बैटरी और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.