नई दिल्ली: नोकिया स्मार्टफोन की विक्रेता कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने आज नोकिया 6.1 Plus और नोकिया 5.1 Plus स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. नोकिया 6.1 Plus की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है, जबकि नोकिया 5.1 Plus की कीमत को जानने के लिए अभी सितंबर तक का इंतज़ार करना होगा. दोनों ही स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर फ्लिपकार्ट और कंपनी के खुद के प्लेटफार्म नोकिया डॉट कॉम/फोन्स पर बिकेंगे.
फोन लॉन्च के मौके पर एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकास ने बताया, "हमारे सफर की शुरुआत से ही हमारा ध्यान वह अनुभव मुहैया कराने का है, जिसकी आप नोकिया के फोन्स से उम्मीद रखते हैं. इसकी डिजाइन और शिल्प कौशल बेहतरीन है और हमारा ध्यान शुद्ध, सुरक्षित और नवीनतम एंड्रायड अनुभव मुहैया कराने पर है."
खास बात यह है कि नोकिया 6.1 Plus नॉच डिस्प्ले के साथ नोकिया का पहला फोन है.
कंपनी ने दावा किया कि इसमें नवीनतम चिपसेट हैं और यह एंड्रायड वन परिवार का हिस्सा बनने जा रहा है. दोनों ही फोन का प्रदर्शन बढ़िया हैं और ये बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.
नोकिया 6.1 Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 3,060 एमएएच की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 के साथ दी गई है. इसमें 16 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया है तो वहीं 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है.
वहीं, नोकिया 5.1 में 5.9 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 का है. इसमें मीडियाटेक हीलियो पी60 चिप, 3 जीबी या 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है. इसमें 3,060 एमएएच की बैटरी लगाई गई है. इसमें 13 मेगापिक्सल Plus 5 मेगापिक्सल का ड्यूअल कैमरा सेट अप है.