नई दिल्ली: नोकिया की तरफ से 21 अगस्त को लॉन्च होने वाला नया डिवाइस नोकिया 6.1 प्लस फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा. अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए ई कॉमर्स वेबसाइट ने पहले ही बैनर पेज को तैयार कर लिया है. वहीं नोकिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी एक वीडियो जारी किया.


नोकिया ने ट्विटर पर कहा कि, हम काफी उत्साहित है नोकिया स्मार्टफोन्स के इवेंट को लेकर. ये फोन अभी तक का मोस्ट अवेटेड फोन है. बने रहें हमारे साथ. #BringItOn #NokiaMobile”. नोकिया 6.1 प्लस पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो नॉच फीचर के साथ आएगा वहीं फोन का ऑसपेक्ट रेशियो 19:9 का होगा. फोन को पहले ही मई के महीने में चीन में लॉन्च किया जा चुका है.


स्पेसिफिकेशन


नोकिया 6.1 प्लस में 5.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा जो 2280 X 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आएगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 636 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है. फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन की बैटरी 3.060mAh की है. कैमरे की बात करें तो फोन का कैमरा 16 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा तो वहीं 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है.