नई दिल्लीः नए साल के मौके पर नोकिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है, HMD ग्लोबल ने नोकिया का साल 2018 का नया स्मार्टफोन नोकिया 6 (2018) लॉन्च कर दिया. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 6 का सक्सेसर वेरिएंट है.
कीमत और उपलब्धता
चीन में इस नोकिया (2018) के प्री-ऑर्डर शुरु हो चुके हैं और 10 जनवरी को इसकी पहली सेल होगी. इसके 32 जीबी मॉडल की कीमत 1,499 युआन ( लगभग 14,600 रुपये) और 64 जीबी नोकिया (2018) की कीमत 1699 युआन (लगभग 16,600 रुपये) रखी गई है. उम्मीद है कि भारत में भी ये स्मार्टफोन जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Nokia 6 (2018) के स्पेसिफिकेशन
इस बार नोकिया 6 (2018) में कंपनी ने फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. वहीं इस बार कैपेसिटिवल बटन को भी हटा दिया गया है जो पिछले साल नोकिया 6 में दिया गया था. नोकिया ने आजकल के स्मार्टफोन में आने वाले 18:9 एस्पेक्ट रेशियो की जगह 16:9 एस्पेक्ट रेशियो ही जारी रखा है. नोकिया 6 (2018) में मेटल यूनिबॉडी दी गई है.
नोकिया 6 (2018) डुअल नैनो सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ओएस के साथ आता है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल HD 1080x1920 रिजॉल्यूशन के साथ आता है. ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 630 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इसकी मैमोरी 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल होगी.
कैमरा इस स्मार्टफोन के हाईलाइट में से एक है, HMD ग्लोबल ने नोकिया 6 (2018) डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है वहीं 84 डिग्री वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. नोकिया 6 (2018) कैमरा बोथी फीचर सपोर्ट करता है जिसका मतलब है कि डुअल साइट टेक्नॉलजी के साथ ये फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ तस्वीरें खींच सकता है.
क्नेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ v5, टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. नोकिया 6 (2018) 3000mAh की फास्ट चार्जिंग बैटरी सपोर्ट करता है.