नोकिया 6.1 (2018) 4 जीबी वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च, सेल के दौरान एमेजन पर खरीद सकते हैं फोन
पुराने वर्ज़न में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज थी. नोकिया 6 की अगर कीमत की बात करें तो 4 जीबी वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 18, 999 रूपये चुकाने होंगे. नोकिया को मार्केट में Redmi Note 5 Pro, Huawei P20 Lite, और Moto X4 से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: नोकिया 6.1 या नोकिया 6 (2018) आज से भारत में सेल के लिए तैयार है. नोकिया 6 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. आपको बता दें कि नोकिया का ये स्मार्टफोन एक अपग्रेडेड वर्ज़न है जो आज से एमेजन पर उपलब्ध होगा. पुराने वर्ज़न में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज थी. नोकिया 6 की अगर कीमत की बात करें तो 4 जीबी वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 18, 999 रूपये चुकाने होंगे. नोकिया को मार्केट में Redmi Note 5 Pro, Huawei P20 Lite, और Moto X4 से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
वहीं अगर हम लॉन्च ऑफर की बात करें नोकिया 6 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को ग्राहक एमेजन से नो कॉस्ट ईएमआई की मदद से खरीद सकते हैं. फोन पर एयरटेल यूजर्स के लिए 2000 रूपये का कैशबैक भी है जिसमें फ्री एयरटेल टीवी सब्सक्रिप्शन के साथ 12 महीने की डैमेज वारंटी भी शामिल है. फोन को खरीदने पर ग्राहकों को मेक माई ट्रिप पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा.
नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया 6 के अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन के 4 जीबी वेरिएंट के फीचर्स ठीक 3 जीबी वेरिएंट जैसे ही हैं. बस दोनों में रैम और स्टोरेज के बीच का अंतर है. आपको बता दें कि डुअल सिम नोकिया एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का भी हिस्सा है और एंड्रॉयड 8.1 पर काम करता है. फोन में 5.5 इंट का एचडी (1080x1920 pixels) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC पर काम करता है जो 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन के अगर स्टोरेज की बात करें तो फोन में 32 जीबी/ 64 जीबी का इंबिल्ट स्टोरेज दिया हुआ है. तो वहीं मेमोरी कार्ड की मदद से फोन को 128 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.
फोन के अगर कैमरे की बात करें तो नोकिया में 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा दिया गया है जो डुअल एलईडी फ्लैश और f/2.0 अपर्चर पर काम करता है. तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. नोकिया 6 में आपको 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और 3.5 एमएम जैक के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है.