नई दिल्लीः लंबे इंतज़ार के बाद HMD ग्लोबल ने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन नोकिया 6 की बिक्री भारत में 23 अगस्त यानी आज से एमेजन पर शुरू कर दी है. कंपनी का कहना है इस स्मार्टफोन को 10 लाख रजिस्ट्रेशन मिले हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है.
नोकिया 6 स्मार्टफोन केवल ऑनलाइन बिक्री के लिए ही उपलब्ध है. हालांकि नोकिया के पिछले स्मार्टफोन्स नोकिया 5 और नोकिया 3, ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहे. आज दोपहर 12 बजे से नोकिया 6 की पहली सेल शुरू होनी थी लेकिन एमेजन इंडिया वेबसाइट पर ये फोन खबर लिखे जाने तक बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.
नोकिया 6 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ख़ुशी की खबर ये कि अगली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन अभी भी खुले हैं. ये सेल 30 अगस्त को होगी.
नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसका डिस्प्ले 5.5 इंच एचडी है, वहीं इसमें स्नैपड्रगन का 430 प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम दी गई है. जो इसे और भी पावरफुल बनाता है. नोकिया 6 में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है. नोकिया 6 को 64 जीबी वैरिएंट के साथ भी लॉन्च किया गया है हालांकि भारत में ये वैरिएंट उपलब्ध नहीं है. नोकिया 6 की कीमत को देखते हुए इसका मुकाबला मिड-रेंज के रेडमी नोट 4 ,लेनोवो K6 नोट से माना जा रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में लंदन में एक इवेंट के दौरान HMD ग्लोबल ने नोकिया 8 लॉन्च किया है. इसे नोकिया का पहला प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 45,000 रुपये तक होगी. यह भारतीय बाज़ारों में अक्टूबर के महीने में आ सकता है.