नई दिल्लीः नोकिया 6 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत घटा दी है. इस स्मार्टफोन मॉडल को पिछले साल जून महीने में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 14,999 रुपये थी. इसकी कीमत में 1500 रुपये की कटौती की गई है. ये स्मार्टफोन 13,499 रुपये की कीमत में एमेजन इंडिया पर उपलब्ध है.
आपको बता दें कि HMD ग्लोबल ने (MWC) 2018 में एंड्रॉयड वन नोकिया 6 (2018) लॉन्च किया है और अब इसके बाद पिछले साल लॉन्च किए गए हैंडसेट की कीमत में कटौती की गई है.
Nokia 6 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 6 एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है साथ ही 2.5D और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है.
प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है. 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाला नोकिया 6 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसकी मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.
एल्युमिनियम बॉडी से बने नोकिया 6 डिवाइस के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंबेड है. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इस में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस फोकस फेस डिटेक्शन, डुअल टोन फ्लैश के साथ आता है वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बेहतर साउंड के लिए डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस टेक और डुअल एम्पलिफायर दिया गया है.