Nokia 7.1 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, फोन की कीमत 19,999 रुपये
नए स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो HDR10 कंटेंट के साथ आता है. फोन को प्यूरडिस्प्ले कहा जा रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि HDR कंटेंट की मदद से यूट्यूब, एमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के कंटेंट देख सकते हैं.
नई दिल्ली: नोकिया 7.1 की सेल 7 दिसंबर से शुरू हो रही है. फोन की कीमत 19,999 रुपये है. डिवाइस को अक्टूबर के महीने में ग्लोबली लॉन्च किया गया था तो वहीं कुछ महीने बाद ही फोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया. नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो एंड्रॉयड वन सर्टिफाइड डिवाइस है. नोकिया 7.1 को ऑफलाइन से भी खरीदा जा सकता है.
नए स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो HDR10 कंटेंट के साथ आता है. फोन को प्यूरडिस्प्ले कहा जा रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि HDR कंटेंट की मदद से यूट्यूब, एमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के कंटेंट देख सकते हैं.
डिवाइस में फास्ट चार्जिंग का सोपर्ट दिया गया है, यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी, डुअल कैमरा सेटअप, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की भी सुविधा दी गई है. एयरटेल यूजर्स को इस दौरान 1000 जीबी 4 जी डेटा मिलेगा जो 199 रुपये के प्लान पर उपलब्ध है. वहीं एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को अतिरिक्त 120 जीबी डेटा मिलेगा तो वहीं साथ में तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री और एक साल के लिए एमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन जिसकी शुरूआत 499 रुपये से हो रही है. यूजर्स इस दौरान HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. और अगर उन्होंने पाइनलैब्स से ट्रांजैक्शन किया वो भी ऑफलाइन स्टोर्स की मदद से तो उन्हें 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.