नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने नोकिया X7 को चीन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन का नाम 7.1 प्लस रखा है जिसे भारत में भी इसी नाम से लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इससे पहले नोकिया X6 और नोकिया X5 मॉडल्स को पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है. नोकिया 7.1 प्लस एक बेहतरीन डिस्प्ले वाला फोन है जो लेटेस्ट मिड रेंज स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आता है.
फोन की कीमत
HMD ग्लोबल ने नोकिया 7.1 को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,300 रुपये होगी तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,600 रुपये है. हालांकि कंपनी की तरफ से इस बात का अभी तक ये एलान नहीं किया गया है कि भारत में फोन को कब लॉन्च किया जाएगा.
फोन के स्पेक्स
नोकिया 7.1 प्लस 6.18 इंच के फुल HD+ प्यूर डिस्प्ले के साथ आता है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18;7:9 का है साथ में फोन HDR 10 को भी सपोर्ट करता है. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है. डिवाइस 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. दोनों वेरिएंट में यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है तो वहीं फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई में भी अपग्रेड किया जा सकता है. भारत में ये फोन स्टॉक एंड्रॉयड ओरियो ओएस के रुप में लॉन्च किया जा सकता है.
कैमरे के मामले में फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जहां पीछे की तरफ 14 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस में वाईफाई, ब्लूटूथ और 4 जी वोल्टी सपोर्ट है. फोन की बैटरी 3500mAh की है.