Nokia 7.2 आज से Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध, जानिए खास ऑफर
Nokia 7.2 आज से सेल के लिए बाजार में और ऑनलाइन दोनों जगह उपलब्ध है. आपको इस फोन को खरीदने पर कई ऑफर मिल रहा है. आइए जानते हैं उन ऑफर्स के बारे में..
Nokia 7.2 Sale: पिछले सप्ताह लॉन्च हुआ Nokia 7.2 आज से भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने 48 मेगापिक्सल वाले इस फोन को 6 सितंबर को IFA के इवेंट में पेश किया था. यह फोन कंपनी के पिछले फोन Nokia 7.1 का अगला मॉडल है. कंपनी ने इस फोन को पिछले मॉडल से बेहतर फीचर्स और कम दाम के साथ लॉन्च किया है. फोन को आप आज से Flipkart और Nokia इंडिया के स्टोर से खरीद सकते हैं. इस फोन पर कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है खास ऑफर
Nokia 7.2 पर मिल रहा है ये खास ऑफर
सेल ऑफर की बात करें तो अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 31 अक्टूबर तक 10 प्रतिशत कैशबैक ऑफर मिलेगा. इसके अलावा jio यूजर्स को बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है. उन्हें 7200 तक का बेनिफिट ऑफर मिलेगा. वहीं Flipkart पर 2000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. यहां यह बता दें कि Nokia ने भारत में Nokia 7.2 की किमत 18,599 रुपये रखी है. ऐसे में जब इस फोन को खरीदने पर इतने सारे ऑफर मिल रहे हैं तो आइए जानते हैं इस फोन में क्या है खास फीचर्स है.
Nokia 7.2 में है ये शानदार फीचर्स
Nokia 7.2 दो स्टोरेज वर्जन में आया है. कंपनी ने इस फोन को 4gb+64gb और 6gb+64gb स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है. इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया गया है. फोन 660 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है. Nokia 7.2 स्मार्टफोन के कैनरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैंसर दिया गया है. वहीं बैक में ट्रिपल रियर कैमरा है. बैक साइड में 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो और कैमरा है. इसके अलावा सेल्फी कैमरा की बात करें तो Nokia 7.2 में 20 मेगापिकत्सल का सेल्फी कैमरा उनलब्ध है. स्मार्ट पोन की बैटरी 3500mah की है.
यह भी पढ़ें Oppo Reno 2, Reno 2Z, और Reno 2F को भारत में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्सत्योहारों के दौरान फोन खरीदने की सोच रहें हैं तो ये हैं 9 बेस्ट स्मार्टफोन