नोकिया फैंस के लिए अच्छी खबर, Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco आज से भारत में उपलब्ध
ये स्मार्टफोन्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. नोकिया 7 प्लस जहां एमेजन पर उपलब्ध है वही, नोकिया 8 सिरोको को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
नई दिल्लीः नोकिया के भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. आज से भारत में नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको (Sirocco) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. HMD ग्लोबल ने इन स्मार्टफोन को फरवरी महीने में होने वाले MWC2018 में लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. नोकिया 7 प्लस जहां एमेजन पर उपलब्ध है वही, नोकिया 8 सिरोको को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स को क्रोमा और रिलायंस डिजिटल से भी खरीदा जा सकता है.
कीमत
भारत में नोकिया 7 प्लस की कीमत 25,999 रुपये और नोकिया 8 Sirocco की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो पर चलते हैं. एंड्रॉयड गो स्टॉक एंड्रॉयड ओएस है यानी ये बिना किसी मॉडिफिकेशन के चलता है. ये एंड्रॉयड का हल्का (लाइट-वेट) वर्जन है.
नोकिया 7 प्लस के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 7 प्लस कंपनी का पहला डुअल रियर से लैस स्मार्टफोन है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके रियर कैमरा में Zeiss ऑपटिक्स लैंस का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. 18:9 आस्पेक्ट रेशियो का मतलब ये हुआ कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले के करीब नज़र आने वाले किनारे बेहद ही पतले होंगे. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB रैम दी गई है. स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Zeiss ऑप्टिक्स लेंस की सबसे बड़ी खूबी किसी भी तरह की परस्थितियों में शानदार फोटो लेना है. Zeiss ऑपटिक्स लैंस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कम रोशनी के फोटो लेने के लिए किया जाता है. स्मार्टफोन में 12+13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है. जबकि सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3800mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की खूबी का दावा भी कंपनी की ओर से किया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ 5.0 जैसी खूबियां भी मौजूद हैं.
नोकिया 8 Sirocco के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 8 सिरोको में 5.5 इंच का QHD रिजॉल्यूशन (1440x2560 pixels) वाला डिस्प्ले मौजूद है. डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए स्मार्टफोन 3D गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.
हालांकि स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है जो कि बीते साल फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा रहा था. स्मार्टफोन में 6GB रैम मौजूद है जिसके जरिए बड़ी से बड़ी एप को स्मार्टफोन में बिना रूके चलाया जा सकता है.
डुअल रियर कैमरा सेटअप के लिए फोन में डुअल एलईडी लाइट के साथ Zeiss ऑपटिक्स लेंस का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन में 12+13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही Zeiss ऑपटिक्स लेंस कम रोशनी में बेहद शानदार तस्वीरें खींचने का विकल्प देता है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन में क्विक चार्जिंग 4.0 तकनीक के साथ 3260mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ब्लूटूथ 5.0 जैसे विकल्प भी मौजूद हैं.