नई दिल्ली:  अगर आपके पास Nokia 7 Plus स्मार्टफोन है तो यह खबर आपके लिए है. इस स्मार्टफोन को Google का नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 मिलना शुरू हो गया है. कंपनी ने अपडेट की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा, 'Nokia 7 Plus अब और बेहतर हो गया है. यह स्मार्टफोन अब लेटेस्ट Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है.


Nokia 7 Plus को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. Android 10 अपडेट के साथ कंपनी इस फ़ोन के साथ दिसंबर 2019 का सिक्यॉरिटी पैच भी दे रही है. नए अपडेट के साथ इन डिवाइसेज को डार्क मोड, स्मार्ट रिप्लाइ, जेस्चर नैविगेशन के साथ प्रिवेसी और लोकेशन के लिए अडिशनल कंट्रोल्स शामिल हुए हैं.


HMD ग्लोबल ने Nokia 6.1 Plus के लिए भी ऐंड्रॉयड 10 अपडेट को रिलीज किया है. Nokia 6.1 Plus की तरह ही Nokia 7 Plus के लिए भी यह अपडेट वर्जन 4.10C से रिलीज हुआ है. हालांकि, Nokia 7 Plus के लिए आए अपडेट का साइज Nokia 6.1 Plus के मुकाबले ज्यादा है, इस अपडेट का साइज 1422.3MB बताया जा रहा है.


कंपनी इस अपडेट को स्मार्टफोन में OTA के जरिये पहुंचा रही है. और बैचेज में जारी किया जा रहा यह अपडेट जल्द ही सभी Nokia 7 Plus स्मार्टफोन्स तक पहुंच जाएगा.इतना ही नहीं अपडेट मिलने पर यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी भी मिलेगी. इतना ही नहीं फोन की सेटिंग में दिए सिस्टम अपडेट ऑप्शन में जाकर भी इस अपडेट को चेक किया जा सकता है.


Nokia 7 Plus के फीचर्स की बात करें तो परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 660  प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा इसमें 6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है.  फोटोग्राफी के लाइट फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जबकि पावर के लिए इसमें 3,800 mAh की बैटरी मिलती है.


यह भी देखें



Toreto Bash ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


Vivo S1 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स