MWC2018: डुअल रियर कैमरा वाला नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, फोन में है Zeiss ऑपटिक्स लैंस
कंपनी ने दावा किया है कि इसके रियर कैमरा में Zeiss ऑपटिक्स लैंस का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि Zeiss ऑपटिक्स लैंस की सबसे बड़ी खूबी किसी भी तरह की परस्थितियों में शानदार फोटो लेना है.
नई दिल्ली: बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एचएमडी ग्लोबल ने अपना पहला डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन नोकिया 7 प्लस लॉन्च किया है. नोकिया 6 (2018) की तरह यह स्मार्टफोन भी गूगल के एंड्रायड वन प्रोग्राम के साथ आएगा. भारत में नोकिया 7 प्लस की कीमत करीब 32 हजार रुपये रहने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
नोकिया 7 प्लस कंपनी का पहला डुअल रियर से लैस स्मार्टफोन है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके रियर कैमरा में Zeiss ऑपटिक्स लैंस का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि Zeiss ऑपटिक्स लैंस की सबसे बड़ी खूबी किसी भी तरह की परस्थितियों में शानदार फोटो लेना है. Zeiss ऑपटिक्स लैंस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कम रोशनी के फोटो लेने के लिए किया जाता है. कंपनी ने स्मार्टफोन में 12+13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है. जबकि सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
नोकिया ने डिस्प्ले के फ्रंट पर भी स्मार्टफोन में बहुत कुछ नया करने की कोशिश की है. स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो का मतलब ये हुआ कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले के करीब नज़र आने वाले किनारे बेहद ही पतले होंगे. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB रैम दी गई है. स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
MWC2018: Android One प्रोग्राम के साथ नोकिया 6 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारी खूबियां
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3800mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की खूबी का दावा भी कंपनी की ओर से किया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ 5.0 जैसी खूबियां भी मौजूद हैं.
MWC 2018: HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता नोकिया 1 स्मार्टफोन, एंड्रायड गो से होगा लैस