नई दिल्लीः अपकमिंग नोकिया 7 प्लस को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है. इस लिस्टिंग में HMD ग्लोबल के नए स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं.


लिस्टिंग की मानें तो नोकिया 7 प्लस में स्नैपड्रैगन 630 और 4 जीबी की रैम होगी. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 सपोर्टिव हो सकता है. हालांकि नोकिया 7 प्लस के लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.


नोकिया 7 प्लस को HMD ग्लोबल फरवरी में होने वाले MWC2018 में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही कंपनी अपना प्रीमियम फ्लैगशिप नोकिया 9 भी लॉन्च कर सकती है. नोकिया 7 प्लस अक्टूबर में चीन के बाजार में लॉन्च हुए नोकिया 7 का अपग्रेडेड वर्जन होगा.


नोकिया 7 की बात करें तो ये कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 2,499 युआन (लगभग 24,000 रुपये) है. ये स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट में उतारा गया है.


इस स्मार्टफोन में 3D ग्लास बैक बॉडी दी गई है. इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080p है. इसमें स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसे पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.


फोटोग्राफी की बात करें तो नोकिया 7 में डुअल साइट तकनीक ‘Bothie' का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी मदद से आप तस्वीर लेने के साथ ही एक ही वक्त पर वीडियो भी शूट कर सकते हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.