नई दिल्लीः HMD ग्लोबल ने बीती रात में लंदन के एक इवेंट में मोस्ट अवेटेड नोकिया 8 फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया. ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो Carl Zeiss ब्रांड के कैमरा लेंस के साथ आता है. ऐसे में नोकिया 8 का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है. ये स्मार्टफोन सितंबर महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जिसकी कीमत 599 यूरो लगभग 45,000 रुपये रखी गई है. भारत की बात करें तो ये अक्टूबर महीने तक आएगा.
नोकिय़ा 8 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.3 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 2K LCD IPS डिस्प्ले और 700 नीट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा. इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर चिप दी गई है जो 4 जीबी की रैम साथ आती है. इंटरनल स्टोरेज इसमें 64 जीबी दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकेगा.
ये नया नोकिया फ्लैगशिप IP86 सर्टिफाइड नहीं है लिहाजा ये पूरी तरह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट नहीं है लेकिन इसकी IP54 रेटिंग होने के कारण ये स्प्लैश-प्रूफ है जो थोड़ा बहुत पानी झेल सकता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो नोकिया 8 में एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ओएस होगा और ये एंड्रॉयड O में अपग्रेडेबल होगा.
कैमरा इसके सबसे बड़ी खूबियों में से एक है, इसमें 13MP+13MP के मोनोक्रोम RGB सेंसर रियर कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके कैमरे की खास बात है कि इसमें बोथीज़ मोड दिया गया है जिसकी मदद से ये रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरे से एक साथ पिक्चर खींच सकता है. इसके अलावा खास बात ये है कि नोकिया 8 के कैमरा एप से ही फेसबुक और यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग जैसी चीजें की जा सकती हैं इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप का कैमरा इस्तेमाल करना जरुरी नहीं होगा.
नोकिया 8 बेहतरीन Ozo ऑडिया हाइ-डायनामिक माइक्रोफोन के साथ आता है. कंपनी ने इस डिवाइस में नोकिया का 360 डिग्री वर्चुअल कैमरा भी इस्तेमाल किया है. इसका सराउंडिग साउंट इसके ऑडियो फीचर को जबरदस्त बनाता है.
हाइब्रिड डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 3090 mAh की बैटरी दी गई है. ये फास्ट चार्जिंग सपोर्टिव 3.0 सपोर्टिव होगा. नोकिया 8 को मेटल यूनीबॉडी दी गई है.