नोकिया 8 और नोकिया 9 का वीडियो आया सामने, डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकते हैं स्मार्टफोन्स
नई दिल्ली: मोबाइल मेकर HMD ग्लोबल ने नोकिया के मोस्ट अवेटेड फोन 3310(2017) की बिक्री शुरू कर दी है. हाल ही में सामने आईं लिक्स में नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 और नोकिया 9 के बारे में जानकारियां मालूम चली थी. नोकिया के इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो टीज़र सामने आया है.
नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां देने वाले इवान ब्लास ने नोकिया 8 और नोकिया 9 को लेकर इस वीडियो टीज़र को शेयर किया है. इवान ब्लास ने इस वीडियो टीज़र के साथ दोनों स्मार्टफोन्स की तस्वीरों को भी शेयर किया है.
नोकिया 8 और नोकिया 9 के वीडियो में स्मार्टफोन्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है. शेयर की गई तस्वीरों से मालूम चलता है ये दोनों स्मार्टफोन कई कलर में उपलब्ध होंगे.This will surely get pulled at some point, so I'll mirror it here [source: https://t.co/37yp63CAeC] pic.twitter.com/GktpXnt4pS
— Evan Blass (@evleaks) May 16, 2017
Two unannounced, high-end Nokia phones make brief video debut https://t.co/WZqPY8hw4a pic.twitter.com/xTfcgfNs6a — Evan Blass (@evleaks) May 16, 2017
नोकिया 9 में हो सकती हैं यह खूबियां
अगर बात नोकिया 9 के स्पेसिफिकेशन की करें तो स्मार्टफोन में 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले होने का दावा किया जा रहा है. स्मार्टफोन सबसे दमदार क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस हो सकता है.
स्मार्टफोन में 22 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. जबकि सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में क्विक चार्जिंग 4.0 सपोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी दी जा सकती है.
इन खूबियों से लैस हो सकता है नोकिया 8
नोकिया 8 के स्पेसिफिकेशन को लेकर सामने आई जानकारियों के मुताबिक स्मार्टफोन में 5.2 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले होने का दावा किया जा रहा है. स्मार्टफोन सबसे दमदार क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस हो सकता है.
स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. जबकि सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है स्मार्टफोन की कीमत करीब 40 हजार रुपए हो सकती है.