नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने 2017 में नोकिया 8 के रूप में कंपनी का पहला ट्रू फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन लॉन्च किया. हालांकि फोन को फिल्हाल उतना परफेक्ट नहीं कह सकते जिसको देखते हुए कुछ और चीजों को बेहतर करने के लिए कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट देना शुरू कर दिया है. नोकिया 8 में जिन चीजों की कमी थी वो प्रो कैमरा मोड और दूसरे फीचर्स थे जो बाद में नोकिया 8 सिरोक्को और नोकिया 7 प्लस में देखे गए. हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है कि प्रो कैमरा मोड अब नोकिया 8 के हैंडसेट्स में भी मिलना शुरू हो गया है.
क्या है प्रो कैमरा मोड अपडेट?
आपको बता दें कि इसी महीने एचएमडी ग्लोबल ने ये जानकारी दी थी कि इस महीने नोकिया 8 में एक अपडेट आएगा. कंपनी के सीपीओ जूहो सरविकास ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि इसके लिए कंपनी को थोड़ा वक्त लग सकता है क्योंकि हमें पूरे इमेजिंग फ्रेमवर्क पर काम करना होगा. हम पिछले कई महीनों से इसपर काम कर रहे हैं. इसमें काफी समय लगा लेकिन सबकुछ सफल हो गया. हम जल्द ही इसके बारे में और जानकारी देंगे. लेकिन फिल्हाल नोकिया 8 में अपडेट मिलने शुरू हो गए हैं जिसमें कई सुधार किए गए हैं.
मैनुअली क्या कर सकते हैं सेट?
नोकिया 8 के अगर कैमरे की बात करे तो अब वाइट बैलेंस, फोकस, आईएसओ, शटर स्पीड और एक्सपोज़र मैनुअल कंट्रोल की मदद से काम करेंगे. नोकिया के प्रो कैमरा मोड को देखने के बाद एक बाद तो तय है कि यूजर्स को वहीं पुराने स्टाइल वाले नोकिया फोन्स के रिंग स्टाइल की तरह कैमरा मिलेगा.
नोकिया 8 में दिए गए प्रो कैमरा मोड ठीक लुमिया के मैनुअल मोड की तरह ही है. हालांकि प्रो कैमरा मोड पहले ही नोकिया के दूसरे स्मार्टफोन्स में आ चुका है. वहीं जीएसएम एरेना की एक रिपोर्ट के अनुसार अपडेट का साइज 600 एमबी है.