नई दिल्ली: बॉर्लिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में एचएमडी ग्लोबल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 का अपग्रेड 8 सिरोको लॉन्च किया है. कंपनी ने नोकिया 8 स्मार्टफोन को भी नोकिया 6 (2018) और नोकिया 7 प्लस की तरह एंड्रायड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया है. भारत में नोकिया 8 सिरोको स्मार्टफोन की कीमत करीब 60 हजार रुपये होगी. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि यह स्मार्टफोन अप्रैल के पहले हफ्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
सिरोको की सबसे बड़ी खूबी इसका डिजाइन है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इसकी बॉडी में इस्तेमाल किया गया स्टेनलैस फ्रेम 6000 सीरीज वाले एल्युमिनियम से ढाई गुना मजबूत है. कैमरा के फ्रंट पर भी कंपनी ने पुराने नोकिया 8 की बजाए नए स्मार्टफोन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही एंड्रायड वन प्रोग्राम की वजह से कंपनी ने फोन में लगातार अपडेट भी उपलब्ध करवाने का वादा किया है.
नोकिया 7 प्लस की तरह कैमरा नोकिया 8 सिरोको की खासियतों में शुमार है. डुअल रियर कैमरा सेटअप के लिए फोन में डुअल एलईडी लाइट के साथ Zeiss ऑपटिक्स लैंस का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन में 12+13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही Zeiss ऑपटिक्स लैंस कम रोशनी में बेहद शानदार तस्वीरें खींचने का विकल्प देता है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
नोकिया 8 सिरोको में 5.5 इंच का क्यूएचडी रिजॉल्यूशन (1440x2560 pixels) वाला पीओलेड डिस्प्ले मौजूद है. डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए स्मार्टफोन 3D गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.
हालांकि स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है जो कि बीते साल फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा रहा था. स्मार्टफोन में 6GB रैम मौजूद है जिसके जरिए बड़ी से बड़ी एप को स्मार्टफोन में बिना रूके चलाया जा सकता है.
स्मार्टफोन में क्विक चार्जिंग 4.0 तकनीक के साथ 3260mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ब्लूटूथ 5.0 जैसे विकल्प भी मौजूद हैं.