लॉन्च हुआ Nokia 8 v 5G UW स्मार्टफोन, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और किन स्मार्टफोन से होगी कड़ी टक्कर
HMD ने Nokia 8 V 5G UW को खासतौर पर US कैरियर वेरिजॉन के लिए तैयार किया गया है. इस फोन की कीमत 700 डॉलर (तकरीबन 51 हजार रुपये) है. फोन वेरिजॉन के mmWave 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.
नोकिया 8 V 5G UW को फिनलैंड की HMD ग्लोबल ने लॉन्च कर दिया है. गौरतलब है कि नया स्मार्टफोन Nokia 8.3 5G के बाद कंपनी का दूसरा 5G फोन है लेकिन सब -6GHz के साथ mmWave 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला नोकिया पोर्टफोलियो में यह पहला मॉडल है. HMD ने Nokia 8 V 5G UW को खासतौर पर US कैरियर वेरिजॉन के लिए तैयार किया गया है. इस फोन की कीमत 700 डॉलर (तकरीबन 51 हजार रुपये) है. फोन वेरिजॉन के mmWave 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. नया नोकिया फोन मूल रूप से मार्च में लॉन्च हुए नोकिया 8.3 5 जी का एक नया संस्करण है.
ये हैं खासियत
नोकिया 8 वी 5 जी UW कंपनी के नोकिया 8.3 5 जी का रीब्रैंडेड वर्जन बताया जा रहा है. नए नोकिया फोन की खासियत यह है कि इस फोन में 6.81 इंच एचडी+ प्योर डिस्पले दिया गया है जिसका आस्पेक्श रेश्यो 20 : 9 है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर भी है. यह फोन एंड्रायड 10 पर चलता है. इसमे 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनब्लिड स्टोरेज है. इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. यह फोन सिंगल ग्रे कलर वेरिएंट में सेल के लिए है और 12 नवंबर से इसे खरीदा जा सकता है. यूजर्स इसे यूएस की Verizon वेबसाइट, ऐप और लोकल रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. यह फोन एक veizon एक्सक्लूसिव है इस कारण ग्लोबल मार्केल में इसकी उपलब्धता नहीं है.
फ्रंट में दिया गया है 24 मेगापिक्सल कैमरा
नोकिया 8 वी 5 जी 4500mAh बैटरी से लैस है. इस फोन में केनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेसर भी दिया गया है. नोकिया 8 वी 5 जी UW में 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस की सुविधा है. इस फोन के आगे की तरफ 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इनसे है मुकाबला
Nokia 8 V 5G UW स्मार्टफोन का मार्केट में कई स्मार्ट फोन से कड़ा मुकाबला है. इनमे Realme 7i , Redmi Note 9, ओपो ए 52, वीवो वी 20 SE , Redmi Note 9 और वन प्लस Nord , Redmi 9 व ओपो Reno 2F शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
इस दिवाली ये स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शंस, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ