(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Leaked: Nokia 8 में होगा स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 23MP का रियर कैमरा!
नई दिल्लीः नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया6 और नोकिया 3310 के बाद अब नोकिया के नए स्मार्टफोन नोकिया 8 को लेकर एक के बाद एक लीक रिपोर्ट सामने आई है. ये कंपनी का हाई-एंड (मंहगा) स्मार्टफोन होगा और अब इसे लेकर एक नई खबर सामने आई है. टेक वेबसाइट Pocketnow की रिपोर्ट के मुताबिक नए नोकिया 8 में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. इसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नोकिया 8 में कैमरा क्रिज़ाल लेंस वाला होगा.
इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर खबर है कि नोकिया 8 एंड्रॉयड वनिला ओएस वाला स्मार्टफोन होगा. एंड्रॉयड वनिला पूरी तरह से एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन होते हैं. बाजार में नेक्सस और मोटो के डिवाइस को एंड्रॉयड वनिला स्मार्टफोन के करीब माना जाता है.
इससे पहले की लीक खबरों के मुताबिक नोकिया 8 क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 835 के साथ आ सकता है. नोकिया 8 के दो वैरिएंट आने की उम्मीद है. 5.2 और 5.5 इंच स्क्रीन के साथ इसके दो वैरिएंट आ सकते हैं. इसमें 4 जीबी या 6 जीबी रैम होगी. स्टोरेज में इस फोन का सबसे बेस वैरिएंट 128 जीबी होगा वहीं अधिकतम 256 जीबी वैरिएंट के साथ आएगा.
आपको बता दें कि 16 मई को लॉन्च होने वाले HTC U में भी स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा. साथ ही सैमसंग ने गैलेक्सी S8 डिवाइस में भी स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. ऐसे में नोकिया 8 को इन स्मार्टफोन्स से कड़ी टक्कर मिलेगी.
कीमत नोकिया 8 की कीमत को लेकर लीक खबरों की मानें तो इसके 5.2 इंच वाले वैरिएंट की कीमत 4000 युआन (लगभग 37,000 रुपये) और 5.5 इंच वाले वैरिएंट की कीमत 4,500 युआन (लगभग 42,000 रुपये) हो सकती है