MWC2018: नोकिया का 8110 नए अवतार में हुआ लॉन्च, फोन में है पॉपुलर Snake Game
एचएमडी ग्लोबल ने ठीक इसी तरह पिछले साल नोकिया के पॉपुलर फोन 3310 को भी नए अवतार में पेश किया था.
नई दिल्ली: बॉर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया के 8810 फोन को नए अवतार में लॉन्च किया है. नोकिया के शुरुआती दिनों का फोन 8810 अब नए अवतार में मई में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन की कीमत भारत में करीब 6 हजार रुपये हो सकती है.
नोकिया 8110 फोन को साल 1998 में लॉन्च किया गया था. नए अवतार में लॉन्च किए गए 8810 फोन को पुराने जैसा ही डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने फोन को अपग्रेड करते हुए 4G नेटवर्क सपोर्ट दिया है. यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन के 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलेगा.
वैसे तो नोकिया 8810 एक बेसिक फोन के जैसा ही है, लेकिन नोकिया ने इसमें बेहतरीन 4G डेटा स्पीड मिलने का दावा किया है. फोन में वाईफाई और हॉटस्पॉट जैसी खूबियां भी दी गई है. गूगल मेप, फेसबुक, ट्वीटर के साथ नोकिया का पॉपुलर स्नेक गेम भी इसमें मौजूद है.
फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 512MB रैम दी गई है, जबकि 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है.
फोन को पावर देने के लिए 1500mAh की बैटरी मौजूद है. जबकि एक मल्टीमीडिया डिवाइस के तौर पर इसमें वीडियो प्ले, एफएम रेडियो और MP3 गाने बजाने का फीचर है.
एचएमडी ग्लोबल ने ठीक इसी तरह पिछले साल नोकिया के पॉपुलर फोन 3310 को भी नए अवतार में पेश किया था.