नई दिल्ली: HMD ग्लोबल की तरफ से नोकिया 9 फ्यूचर फ्लैगशिप हो सकता है. फोन के नए केस के लीक से इस बात का खुलासा हुआ है कि फोन के पीछे 5 कैमरे दिए जा सकते हैं. हालांकि पिछले रिपोर्ट्स की अगर बात करें तो नोकिया 9 को लेकर ये कहा गया था कि फोन में पांच लेंस सेटअप दिया जा सकता है. इमेज को स्लैशलीक्स की तरफ से लीक किया गया है.


लीक इमेज में दिखाया गया है कि दाहिने की तरफ दो बटन दिए गए हैं और ऊपर की तरफ माइक्रोफोन के लिए एक कट. वहीं बीच में दो स्पीकर और एक यूएसबी टाइप सी होल. GSM अरेना का इसपर कहना है कि 5 में से 3 कैमरा सेंसर्स हो सकते हैं तो वहीं 2 एलईडी फ्लैश और PDAF के लिए. बता दें कि HMD ग्लोबल ने इसी साल अगस्त के महीने में प्यूर व्यू ब्रांडिंग को हासिल किया था. प्यूरव्यू वॉटरमार्क को यूरोपीयन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ऑफिस ने HMD ग्लोबल के पास ट्रांस्फर किया .


HMD ग्लोबल 5 दिंसबर को दुबई में एक इवेंट का आयोजन कर रहा है और इस दौरान कंपनी 2 डिवाइस को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये डिवाइस नोकिया 9 और नोकिया 8.1 हो सकते हैं. नोकिया 9 प्यूरव्यू में हाय एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि डिवाइस में 6 इंच का डिस्प्ले हो सकता है तो वहीं फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा.