HMD ग्लोबल का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 FCC की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
नई दिल्ली: मोबाइल मेकर HMD ग्लोबल नोकिया का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 जल्द ही लॉन्च कर सकती है. हाल ही में HMD ग्लोबल ने नोकिया 9 को 'TA-1004' मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया था.
नोकिया 9 अब यूएस में फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर भी TA-1004 नाम से ही लिस्ट हुआ है. HMD ग्लोबल अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सबसे पहले यूएस में ही लॉन्च करना चाहती है, ऐसे में स्मार्टफोन को लेकर सामने आई यह जानकारी नोकिया 9 के जल्द लॉन्च होने के संकेत देती है.
पिछले काफी दिनों के ही नोकिया 9 की स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जानकारियां सामने आ रही हैं. इन जानकारियों के मुताबिक नोकिया 9 स्मार्टफोन सबसे दमदार प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 से लैस हो सकता है. स्मार्टफोन के 4GB रैम और 6GB रैम वैरिएंट लॉन्च होने की जानकारी भी अब तक सामने आ चुकी है.
स्मार्टफोन में 5.3 इंच के क्वॉड एचडी डिस्प्ले होने का दावा किया जा रहा है कि जिसकी पिक्सल डेनसिटी 554 पीपीआई होगी. कैमरा फ्रंट को लेकर सामने आई जानकारियों के मुताबिक स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन को तीसरी तिमाही की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. नोकिया 9 की कीमत 699 डॉलर यानी करीब 45 हजार रुपए हो सकती है. हालांकि, भारत में स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
HMD ग्लोबल 13 जून को भारत में अपने 3 स्मार्टफोन नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में नोकिया ने अपने मोस्ट अवेटेड फोन 3310 को भी भारत में लॉन्च किया था.