MWC 2020 में नोकिया 1.3 हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
MWC 2020 में नोकिया अपना नया स्मार्टफोन Nokia 1.3 को पेश करने की तैयारी में है, यह एंट्री लेवल में आएगा
नई दिल्ली: MWC 2020 इसी महीने शुरू होने वाला है. इसमें Nokia अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 1.3 लॉन्च करेगी. कंपनी इस फोन को 23 फरवरी के इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी. लेकिन लॉन्च से पहले ही इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. यह कंपनी का एंट्री लेवल फोन होगा.
नोकिया 1.3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच का HD डिस्प्ले मिलेगा. यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा. इस फोन का डिजाइन काफी हद तक कंपनी के ही नोकिया 2.3 जैसा हो सकता है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.
अब चूंकि यह बजट सेगमेंट में आएगा तो इसमें यूजर्स के लिए 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल सकती हैं, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 2 जीबी रैम का भी ऑप्शन मिल सकता है. माइक्रो माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसके इंटरनल स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए नोकिया 1.3 के रियर में 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. यह फोन ऐंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसमें चारकोल और स्यान कलर ऑप्शन मिल सकते हैं.
माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में 6,200 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है. अब देखना होगा MWC 2020 में लॉन्च करने के बाद भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जायेगा.