25 फरवरी को HMD ग्लोबल कर सकती है बड़ा धमाका, होगा नया नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च
HMD ग्लोबल नोकिया का नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन 25 फरवरी को लॉन्च होगा. ये बड़ा लॉन्च कंपनी साल के सबसे बड़े टेक फेस्टिवल MWC 2018 से ठीक एक दिन पहले करने वाली है.
नई दिल्लीः HMD ग्लोबल नोकिया का नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन 25 फरवरी को लॉन्च होगा. ये बड़ा लॉन्च कंपनी साल के सबसे बड़े टेक फेस्टिवल MWC 2018 से ठीक एक दिन पहले करने वाली है. 25 फरवरी को होने वाले इवेंट के लिए HMD ग्लोबल ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरु कर दिया है. ये इवेंट बार्सिलोना में होगा.
HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकैस ने कहा है कि कंपनी के पास अपने फैंस के लिए MWC 2018 में कुछ खास है.
पिछले साल MWC 2017 में HMD ग्लोबल ने टेक्नॉलजी की दुनिया में नोकिया स्मार्टफोन्स के साथ जबरदस्त वापसी की थी. नोकिया एंड्रॉयड फोन उतारने के साथ ही कंपनी ने अपने आइकॉनिक फोन 3310 को रिलॉन्च किया था. जिसे दुनिया भर से काफी बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही थी. खबर है कि MWC 2018 में नोकिया बजट स्मार्टफोन नोकिया 1 और प्रीमियम फ्लैगशिप नोकिया 9 लॉन्च कर सकती है.
इसके अलावा नोकिया ने हाल ही में चीन के बाजारों में नोकिया 6 (2018) लॉन्च किया है उम्मीद है कि इस इवेंट के दौरान इसे ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा.
आपको बता दें कि 26 फरवरी से एक मार्च तक बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC 2018) चलेगा. इस टेक फेस्ट में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करती हैं.