नई दिल्लीः आजकल स्मार्टफोन कंपनियां टीवी सेगमेंट में कदम रख रही हैं. शाओमी, मोटोरोला, वन प्लस के बाद अब नोकिया ने अपना नया स्मार्ट टीवी भारत में लांच कर दिया है. कंपनी ने नया 55 इंच का 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 41,999 रुपये रखी है. इस टीवी की बिक्री के लिए कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से हाथ मिलाया है.


अगर आप नोकिया के इस नए 55 इंच के 4K स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आप सीधा फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर विजिट कीजिये. इस स्मार्ट टीवी की बिक्री 10 दिसंबर से होगी. कंपनी इस टीवी की खरीद पर ऑफर के रूप में 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रही है. इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा.


मारुति सुजुकी ने वापस मंगवाई 60,000 से ज्यादा XL6, सियाज और अर्टिगा, जानें वजह


नोकिया का यह नया 55 इंच का स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ऐंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. खास बात यह है कि इसमें गूगल प्ले स्टोर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसमें अपनी पसंद की ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें PureX क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2.25 जीबी रैम मिलती है. इसमें इंटेलिजेंट डिमिंग टेक्नॉलजी, डॉल्बी विजन और HDR 10 जैसे खास फीचर्स गये हैं.


कुमार मंगलम बिड़ला का बयान कहा- सरकार से राहत नहीं मिलने पर बंद हो जाएगी वोडाफोन-आइडिया


अब जब टीवी इतना बड़ा है तो उसमें साउंड अगर अच्छा न हो तो टीवी देखने को मज़ा खराब हो जाता है. इसलिए नोकिया ने इसमें JBL की साउंड सिस्टम को शामिल किया है. बात डिस्प्ले की करें तो इस टीवी में लगा 55 इंच का Ultra HD डिस्प्ले लगा है जिसका रेजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है. इस स्मार्ट टीवी में यूजर्स को Netflix और YouTube के लिए गूगल वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे.


इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल


PPF खाता ऑनलाइन खोलना है तो ये टिप्स आएंगे आपके काम