नोकिया ने रीलॉन्च किया 3310 मॉडल, 10 गुना बेहतर होगी बैटरी
बार्सिलोना/नई दिल्ली: अब तक के अपने सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले फोन को नोकिया वापस से रीलॉन्च कर के बेहद उत्साहित है. HMD ग्लोबल नोकिया के सक्सेसर फोन 3310 को नई डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन पुराने 3310 की डिजाइन से बहुत अलग होगा लेकिन ये पहले की ही तरह ही दिखेगा.
कंपनी की मानें तो नोकिया के नए 3310 फोन से 22 घंटे तक बातें की जा सकती हैं. इसके अलावा कंपनी उसी मशहूर 'स्नेक' गेम के साथ इस मोबाइल को उतारा है जिससे लोग घंटों इस फोन से चिपके रहते थे.
नोकिया 3310 में इस तरह के फीचर्स हो सकते हैं
- 2.40 इंच की स्क्रीन हो सकती है जो 256K सपोर्टिव होगी.
- इसमें इस नए अवतार में यूएसबी पोर्ट और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी.
- नोकिया 3310 की बैटरी 1200mAh हो सकती है.
HMD ग्लोबल नोकिया ने MWC में 3 एंड्रॉइड स्मार्टफोन लॉन्च किया है. नोकिया के 3310 सीरीज को दोबारा नए कलेवर के साथ लॉन्च किया गया है जिसे साल 2000 में पहली बार लॉन्च किया गया था.
नोकिया के इस नए फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी इस फोन की कीमत 49 यूरो रखी है. जिसकी कीमत भारत में लगभग 3500 रुपये के आस पास हो सकती है. नोकिया की तरफ से रीलॉन्च किया गया फोन साल 2017 की दूसरी तिमाही तक भारतीय बाजारों में लाया जा सकता है.