Nokia T20 Specifications: इलेक्ट्रॉनिक्स व स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया(Nokia) ने अपना नया टैबलेट T20 चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Nokia T20 टैबलेट ऑक्टा कोर Unisoc T610 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है. साथ ही इसमें बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चॉर्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. 


वहीं इस टैबलेट की कीमत की बात करें, तो इस टैबलेट के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरी वेरियंट को 1299 युआन यानी कि 15400 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. इस टैबलेट को मार्केट में बस ब्लू कलर में पेश किया गया है. बता दें कि साल 2021 के नवंबर में इस टैबलेट को कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. भारत में Nokia T20 Wi-Fi वेरियंट को तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,499 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,4999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. 


वहीं Nokia T20 टैबलेट में 8200 एमएएच(MAH) की बैटरी दी गई है, जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए Nokia T20 में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिये गए हैं. 


Nokia T20  में 10.4 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है, जो 2000x1200 रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसमें 400 निट्स की ब्राइटनेस से भी मिलती है, Nokia T20 में ऑक्टा कोर Unisoc T610 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम दी गई है. टैबलेट एंड्रॉयड 11 के साथ आता है और इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं कैमरे की बात करें, तो Nokia T20 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


Right To Repair: कहीं से भी रिपेयर करा सकेंगे गैजेट्स, नहीं खत्म होगी वारंटी, सरकार लाएगी नियम


Nothing Phone (1): हाल ही में लॉन्च हुए फोन में आई दिक्कत, यूजर ने किया ट्वीट