स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल अब जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का नया फोन बजट सेगमेंट में होगा. सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया स्मार्टफोन का नाम नोकिया 1.3 होगा. वैसे लिस्टिंग के अनुसार, कंपनी ने इस अगामी स्मार्टफोन को TA-1213 मॉडल नंबर दिया है.


कंपनी के इस फोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिलने के साथ साइट पर लिस्ट किया गया. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने भारत समेत कई देशों में नोकिया 2.3 को पेश किया था. लेकिन कंपनी ने अभी तक नये नोकिया 1.3 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर्स की जानकारी शेयर नहीं की है.


लिस्टिंग के अनुसार, नोकिया के इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.2 की कनेक्टिविटी दी गई है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 चिपसेट का सपोर्ट मिल दिया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. हालांकि, इस फोन से जुड़े अन्य फीचर्स की ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.


नोकिया का यह फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 8,199 रुपये हो सकती है. इस फोन की बिक्री नोकिया की अधिकारिक वेबसाइट और ई-शॉपिंग वेबसाइट पर होगी.


Nokia 2.3 के स्पेसिफिकेशन और कैमरा


इस फोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले लगी है और डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच भी मिलेगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट ही मिलेगा. यह डुअल सिम सपोर्ट और स्टॉक एंड्रॉयड पाई 9.0 के सुपोर्ट के साथ आएगा.


फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. जबकि वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 4000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे.