नई दिल्लीः HMD ग्लोबल अपकमिंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में नया नोकिया डिवाइस लॉन्च कर सकती है. नई ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में कंपनी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

VentureBeat की रिपोर्ट के मुताबिक HMD ग्लोबल MWC में 3 से 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. साथ ही इनमें से दो नोकिया के पुराने 3310 फीचर फोन को एंड्रॉयड के साथ मॉर्डन वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट में दावा है कि नोकिया के 3310 सीरीज को दोबोरा नए कलेवर के साथ लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें ये कंपनी का सबसे सफल डिवाइस रहा है.

इससे पहले नोकिया P1 की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन को लेकर खबर सामने आई थी कि इस फोन के तीन कलर वैरिएंट ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर होंगे. नोकिया P1 मेटल बॉडी और बेहद पतले ग्लॉसी लुक के साथ आएगा. डिवाइस के फ्रंट पैनल पर होम बटन दिया गया है उम्मीद है इसमें फिंगर सेंसर इंटिग्रेटेड होगा.

र्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड नॉगट ओएस होगा. 5.3 इंच की डिस्प्ले हो सकती है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन होगा. नोकिया P1 में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 6 जीबी की रैम होगी.

खबर है कि नए नोकिया के डिवाइस में 22.6 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जो वॉटर और जस्ट रेसिस्टेंट होगा. इसमें 3500mAh की बैटरी हो सकती है. रिपर्ट का दावा है कि डिवाइस में फिंगर प्रिंट सेंसर भी होगा.

इस महीने की शुरुआत में ही HMD ग्लोबल ने नोकिया का पहला एंड्रॉयड डिवाइस उतारा है. नोकिया 6 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है साथ ही 2.5D और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है.

प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट साथ ही 4जीबी की रैम दी गई है. 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाला नोकिया 6 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसकी मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.