स्मार्टफोंस की नई रेंज के साथ नोकिया करेगी वापसी, 2020 में पेश करने वाली है ये बेहतरीन हैंडसेट्स
स्मार्टफोंस की लंबी रेंज के साथ नोकिया एक बार फिर वापसी करने को तैयार हैं. नोकिया ने इस बार अपने प्रोडक्ट में कई तरह के नए बदलाव किए हैं जो कस्तमर्स को पसंद आएंगे.
नई दिल्ली: लंबे समय से मार्केट से गायब रहने के बाद अपने अफोर्डेबल और फिचर रिच फोन के लिए जानी जाने वाली कंपनी नोकिया एक बार फिर वापसी क तैयारी में है. आने वाले साल 2020 में नोकिया एक से बढ़कर एक शानदार हैंडसेट्स पेश करने वाली है. इस बार नोकिया के प्रो़क्ट्स में नई चीजें देखने को मिलेंगी. नोकिया स्मार्टफोंस की लिस्ट लंबी है जिसमें नोकिया 8.2, नोकिया 8.1 प्लस, नोकिया 5.2, नोकिया ए1 प्लस, नोकिया 9.1, नोकिया फोनिक्स शामिल हैं. तो आइए नजर डालते हैं फोन के रूमर्ड स्पेशिफिकेशंस पर....
बात करें Nokia 8.2 तो ये 6.3 इंच के डिस्प्ले और 135 स्नैपड्रैगन के साथ आने वाला पहला 5जी फोन होगा. वहीं Nokia 9.1 5.99 इंच वाल बेजललेस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855 एसओसी, 8 जीबी रैम, 128 जीबी रोम और टाइप सी, पेंटा जेसिस लेंस कैंरे के साथ पेश किया जा सकता है. नोकिया 8.1 प्लस में 6.22 इंच की कैप्टिव टचस्क्रीन होगी और ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 पर बेस्ड होगा. नोकिया 5.2 की बाक करें तो ये 5.9 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी ऑप्शन के साथ दस्तक दे सकता है.
नोकिया 8.2 -Nokia 8.2 डिस्प्ले 6.3 इंच आईफईएस एलसीडी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल्स प्रोसेसर ऑक्टाकोर 2.2जीएचजेड कैमरा 13 एमपी+ 12एमपी रियर, 32एमपी फ्रंट कैमरा रैम 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी बैटरी 4000 एमए एच
नोकिया 9.1 प्योरव्यू Nokia 9.1 pureview डिस्प्ले 5.99 इंच बेजल लेस डिस्प्ले, एंड्रॉएड वी9.0 (पाई) प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टाकोर कैमरा 13 एमपी+13 एमपी+13 एमपी+13 एमपी+13 एमपी, 25 एमपी फ्रंट कैमरा रैम 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी- एक्पेंडेबल 400 जीबी बैटरी 4000 एमएएच
नोकिया 8.1 प्लस -Nokia 8.1 Plus
डिस्प्ले 6.22 इंच की कैप्टिव टचस्क्रीन, एंड्रॉएड वी8.1 (ओरियो) प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट कैमरा 20 एमपी फ्रंच कैमरा बैटरी 3700 एमएएच
नोकिया 5.2 Nokia 5.2
डिस्प्ले- 5.9 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660 एमएसएम8956 चिपसेट रैम 3 जीबी कैमरा 16+5 एमपी कैमरा मेमोरी 3500 एमएएच
नोकिया ए1 प्लस Nokia A1 Plus डिस्प्ले- 6.01 इंच कैप्टीव टचस्क्रीन प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 रैम 8 जीबी कैमरा 41+20+9.7 एमपी ट्रिपल प्रइमरी कैमरा, 21 एमपी फ्रंट कैमरा बैटरी 3900 एमएएच
नोकिया 2.3 Nokia 2.3
डिस्प्ले- 5.71 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720 x 1,520 पिक्सल्स कैमरा 13+2 एमपी रियर, 8 एमपी फ्रेट कैमरा प्रोसेसर ऑक्टाकोर कोर्टेक्स ए53 बैटरी 3500 एमएएच
नोकिया 2.1 प्ल्स Nokia 2.1 Plus
डिस्प्ले- 5.5इंच आईपीएस एलसीडी प्रोसेसर 1.4जीएचडेज कोरटेक्स, ए53 क्वॉडकोर प्रोससेर कैमरा 8एमपी, 5एमपी फ्रंट कैमरा मेमोरी 128 जीबी बैटरी 4000 एमएएच
नोकिया फोनिक्स Nokia Phoenix
डिस्प्ले- 5.7इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी, एंड्रॉएड (वी8.0 ओरियो) प्रोसेसर ऑक्टोकोर स्नैपड्रैगन 710 कैमरा 8एमपी फ्रंट कैमरा रैम 4 जीबी बैटरी 3000 एमएएच
WhatsApp जासूसी: सरकार ने स्वीकार किया- पेगासस स्पाईवेयर से भारत के 121 यूजर्स को टारगेट किया गया
टैबलेट मार्केट में तीसरी तिमाही में 7.8 फीसदी उछाल, लेनोवो सबसे आगे
जीएसटी कंपनसेशन न मिलने से पांच राज्यों की हालत ख़राब, रोज़मर्रा के खर्चे चलाने में आ रही मुश्किल