नई दिल्ली: देशभर में नोकिया के 3310 फोन के आने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. भारत में यह फोन अगले महीने से मिलना शुरू हो जाएगा. हाल ही में नोकिया ने औपचारिक तौर पर नोकिया 3310 फोन की शिपिंग को लेकर ऐलान किया है. नोकिया 3310 की शिपिंग शुरू हो चुकी है.


मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल की तरफ से जानकारी दी गई है कि भारत में अगले महीने से नोकिया के फोन मिलने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि नोकिया ने 3310 और अपने दूसरे स्मार्टफोन्स को इस साल की शुरूआत में एमसीडबल्यू में हुए इवेंट में लॉन्च किया था.


नोकिया 3310 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 3310 (2017) पहले के नोकिया हैंडसेट के मुकाबले काफी हल्का होगा. इसमें 2.4 QGVP डिस्प्ले कर्व्ड स्क्रीन है जो पहले से बड़ा और बेहतर है. कैमरे की बात करे तो इसमें फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा.


इस फीचर फोन की बैटरी काफी जबरदस्त है. 1200mAh रिमूवेबल बैटरी वाले इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 22 घंटे तक का टॉकटाइम देगी.


फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं. इस नए नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा. नोकिया 3310 में हेडफोन जैक, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर जैसे कनेक्टिंग ऑप्शन दिए गए हैं.


नोकिया 3310 के नए रंग रूप वाले माडल में SNAKE GAME भी है. फोन पर गेम खेलने वालों के लिए ये जानकारी खास है. क्योंकि इस गेम से ही कईयों ने अपने फोन पर गेम खेलना सीखा होगा. जिसे अब कलर स्क्रीन के साथ अपडेट किया गया है.