6GB RAM, 19:9 की स्क्रीन और iPhone X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Nokia X6
HMD ग्लोबल ने नोकिया X6 को चीन के बाजारों में लॉन्च कर दिया है. इसमें डुअल रियर कैमरा और 19:9 एस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले दिया गया है.
![6GB RAM, 19:9 की स्क्रीन और iPhone X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Nokia X6 Nokia X6 With 19:9 Display, Dual Rear Cameras, and iPhone X-Like Notch Launched 6GB RAM, 19:9 की स्क्रीन और iPhone X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Nokia X6](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/16201954/Capture-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः HMD ग्लोबल ने नोकिया X6 को चीन के बाजारों में लॉन्च कर दिया है. ये नोकिया का पहला स्मार्टफोन है जो नॉच के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें AI (आर्टिफिशियल इटेलीजेंस) वाला डुअल रियर कैमरा और 19:9 एस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले दिया गया है.
नोकिया X6 की कीमत नोकिया X6 की कीमत चीन के बाजारों में इसके 4GB रैम/32GB स्टोरेज की कीमत 1,299 युआन (13,800 रुपये) और 4GB रैम/64GB स्टोरेज की कीमत 1499 युआन (लगभग 16000 रुपये) रखी गई है. वहीं 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (18000 रुपये) रखी गई है.
नोकिया X6 की में क्या है खास?
नोकिया का ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्टिव है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 5.8 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है जो 1080x2280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. डिस्प्ले को मजबूती देने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर दिया गया है. याद रहे कि यही प्रोसेसर चिप शाओमी के बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो में इस्तेमाल की गई है. इसे 4 जीबी और 6 जीबी दो रैम मॉडल के साथ उतारा गया है.
कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल सेंसर का है वहीं सेकेंडरी मोनेक्रोम लेंस 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस बार कंपनी ने इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए एआई सपोर्ट दिया है. इसमें कलर-कॉन्ट्रास्ट ऑप्टिमाइजेशन , डेप्थ और लाइटनिंग पोट्रेट मोड दिए गए हैं. इस बार भी नोकिया के इस फोन में बोथी फीचर दिया गया है. बोथी फीचर के तहत यूजर एक ही वक्त पर रियर और फ्रंट दोनों कैमरा इस्तेमाल कर सकता है. इतना ही नहीं नोकिया X6 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. स्मार्टफोन के रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. नोकिया X6 को पावर देने के लिए 3060mAh की बैटरी दी गई है. क्विक चार्ज 3.0 तकनीक की मदद से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)