आज चीन में लॉन्च होगा Nokia 7.1 प्लस, कुछ ऐसे हो सकते हैं इसके फीचर्स
फोन के तीनों टीजर की जानकारी को नोकिया के वीबो अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. नोकिया X7 एंड्रॉयड के स्टॉक वर्जन पर काम करता है और ये एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत आता है.
नई दिल्ली: Nokia X7 अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 7.1 प्लस का चीनी वर्जन है. फोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा. इस लाइनअप में नोकिया 5.1 प्लस जिसकी कीमत 10,999 रुपये, नोकिया X5, नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया X6 शामिल हैं. नोकिया X7 में भी कुछ उसी तरह का डिजाइन दिया जाएगा जिसमें वाइड डिस्प्ले नॉच और डुअल कैमरा सेटअप के साथ ग्लास बॉडी और रियर माउंटेड सर्कुलर फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जाएगी.
फोन के तीनों टीजर की जानकारी को नोकिया के वीबो अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. पिछले हफ्ते कंपनी नोकिया X7 और नोकिया 7.1 प्लस को बड़े फैक्टर के रुप में लेकर आई थी जहां कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी कि स्मार्टफोन में दो ZEISS ऑप्टिक लेंस और लो लाइट फोटो कैप्चरिंग की सुविधा दी गई है.
नोकिया X7 के स्पेक्स
नोकिया X7 एंड्रॉयड के स्टॉक वर्जन पर काम करता है और ये एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत आता है. फोन में 6.18 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 का है. हैंडसेट में 2.2GHz का ऑक्टा कोर SoC है जो 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ आता है तो वहीं 64 जीबी और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ. फोन में डुअल कैमरा सेटअप की सुविधा दी गई है जो 13 मेगापिक्ल के प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. वहीं फोन में एलईडी फ्लैश की सुविधा दी गई है. फ्रंट की बात करें तो नोकिया X7 में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. फोन की बैटरी 3400mAh की है.