इंतजार हुआ खत्म, शुरू हुई नोकिया के मोस्ट अवेेटेड फोन 3310(2017) की बिक्री
![इंतजार हुआ खत्म, शुरू हुई नोकिया के मोस्ट अवेेटेड फोन 3310(2017) की बिक्री Nokias Most Awaited Phone 3310 Is Available For Sale From Today इंतजार हुआ खत्म, शुरू हुई नोकिया के मोस्ट अवेेटेड फोन 3310(2017) की बिक्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/18120416/nokia33101-580x350.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लंबे इंताजर के बाद HMD ग्लोबल ने आइकॉनिक फीचर फोन नोकिया 3310 (2017) भारत में लॉन्च कर दिया है. आज से देश के नोकिया के सभी ऑफलाइन स्टोर्स में 3310(2017) फोन की बिक्री शुरू हो गई है. नोकिया 3310 फोन की कीमत 3310 रुपए ही रखी गई है.
HMD ने फरवरी में हुए MWC 2017 में इसे नोकिया 3, नोकिया 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया था. नए नोकिया 3310 में भी कंपनी ने राउंड एज दिया है. इस नए नोकिया डिवाइस की स्क्रीन को इस तरह बनाया गया है कि इस पर कम रोशनी में भी पढ़ना आसान होगा. बैटरी के लिहाज से ये काफी जानदार स्मार्टफोन है. ये फोन नया यूजर इंटरफेज सपोर्ट करता है.
क्या है नोकिया 3310 (2017) में खास?
- पहले के नोकिया हैंडसेट के मुकाबले नया नोकिया 3310 (2017) काफी हल्का है.इसमें 2.4 QGVP डिस्प्ले कर्व्ड स्क्रीन है जो पहले से बड़ा और बेहतर है.
- कैमरे की बात करे तो इसमें फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा.इस फीचर फोन की बैटरी काफी जबरदस्त है.
- 1200mAh रिमूवेबल बैटरी वाले इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 22 घंटे तक का टॉकटाइम देगी.
- 16एमबी मैमोरी वाले इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं. जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस नए नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा.
- नोकिया 3310 में हेडफोन जैक, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर जैसे कनेक्टिंग ऑप्शन दिए गए हैं.
फोन पर गेम खेलने वालों के लिए ये जानकारी खास है. क्योंकि इस गेम से ही कईयों ने अपने फोन पर गेम खेलना सीखा होगा. जी हां, बात हो रही है लोकप्रिय SNAKE GAME की. नोकिया 3310 के नए रंग रूप वाले माडल में SNAKE GAME भी है, जिसे अब कलर स्क्रीन के साथ अपडेट किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)