नई दिल्ली: मोबाइल की दुनिया की मशहूर कंपनी नोकिया ब्रैंड का लाइसेंस रखने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने पहला नोकिया फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने 'नोकिया 150 ड्यूल सिम' फीचर फोन को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस फीचर फोन को अमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर 2,059 रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी की तरफ से दिसंबर में एचएमडी ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में नोकिया 150 और 150 ड्यूल सिम जैसे फीचर फोन के रिलीज की घोषणा की गई थी.


क्या खास है 'नोकिया 150 ड्यूल सिम' में




  • नोकिया 150 ड्यूल सिम एक फीचर फोन है. इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है जो 240x320 पिक्सेल रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है.

  • नोकिया का ये फीचर फोन 'नोकिया सीरिज 30+' सॉफ्टवेयर पर चलता है.

  • फोन में 1020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22 घंटे का टॉकटाइम मुहैया कराती है. इसके अलवा स्टैंडबाय टाइम की बात करें तो कंपनी इस फीचर फोन के 25 दिन के स्टैंडबाय टाइम का दावा करती है.

  • इस फोन में स्नेक एक्सेंजिया सहित कई गेम्स मौजूद हैं

  • इस डिवाइस में एक यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है जिसके जरिए फोन को चार्ज किया जाता है.

  • कैमरे के लिहाज से बात करें तो 'नोकिया 150 ड्यूल सिम' में एक बेसिक कैमरा भी दिया गया है.

  • इस फोन में एक एलईडी लाइट भी दी गई है जिसे यूजर्स टॉर्च और कैमरे के फ्लैश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • नोकिया 150 ड्यूल सिम एक इंबील्ट एमपी3 प्लेयर के साथ आता है. इसके अवाला एंटरटेंमेंट के लिहाज से इस फोन में एफएम रेडियो भी दिया गया है.

  • नोकिया ने इस फोन में मेमोरी स्लॉट भी दिया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

  • 'नोकिया 150 ड्यूल सिम' की फुल बॉडी पॉली कार्बोनेट शेल से बनी हुई जो स्क्रैच रेजिस्टेंस है.