स्मार्टफोन छोड़िए, Huawei ला रहा है दुनिया का पहला 5G TV
रिपोर्ट में कहा गया है कि 5G टीवी को इस साल ही लॉन्च किया जा सकता है. 5G टीवी की खास बात ये होगी कि इसमें न तो कोई फायबर ऑप्टिक्स या केबल बॉक्स होगा बल्कि ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए एक राउटर हब की तरह काम करेगा.
नई दिल्ली: हुवावे ने इस साल पहले ही अपने 5G फोल्डेबल फोन से पर्दा उठा दिया है तो वहीं शाओमी और वनप्लस जैसी कंपनियां भी अब फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है और जल्द ही मार्केट में ऐसे फोन उतारने वाली है. सैमसंग की अगर बात करें तो कंपनी ने पहले ही गैलेक्सी S10 के रूप में अपने 5G वर्जन फोन लॉन्च कर दिया है. लेकिन यहां हुवावे कुछ अलग करने जा रही है. चीनी टेक फर्म ने कहा है कि वो दुनिया के पहले 5G टीवी पर काम कर रही है. इस रिपोर्ट का खुलासा एशियन रिव्यू वेबसाइट Nikkei ने किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 5G टीवी को इस साल ही लॉन्च किया जा सकता है. 5G टीवी की खास बात ये होगी कि इसमें न तो कोई फायबर ऑप्टिक्स या केबल बॉक्स होगा बल्कि ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए एक राउटर हब की तरह काम करेगा. अगर ऐसा होता है तो सोनी, सैमसंग और एलजी के लिए एक बड़ा चैलेंज होगा वहीं वनप्लस ये पहले ही एलान कर चुका है कि वो इस साल 5G स्मार्टफोन और टीवी लॉन्च करने वाला है.
टीवी मार्केट की अगर बात करें तो IHS Markit ने कहा है कि 8k टीवी शिपमेंट पिछले साल के मुकाबले इस साल 430,000 तक बढ़ेगा तो वहीं अगले साल तक 2 मिलियन सेट आएंगे.