Nothing Ear 1 Earbuds: भारत में लॉन्च हुए ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Ear 1 ईयरबड्स, ये है कीमत
Nothing Ear 1 ईयरबड्स के फीचर्स को यूज करने के लिए एक ऐप भी बनाया गया है. इस ईयरबड्स की बैटरी लंबी चलेगी, आप इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके आठ घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे.
अगर आप भी गैजेट्स के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल काफी इंतजार के बाद आखिरकार OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पेई की कंपनी Nothing ने अपने ईयरबड्स Ear (1) TWS लॉन्च किए हैं. कंपनी का ये पहला प्रोडक्ट है, जो मार्केट में पेश किया गया है. इसे काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपये तय की है, जिसे 17 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में.
10 मिनट की चार्जिंग
Nothing Ear 1 ईयरबड्स को ट्रांसपेरेंट डिजाइन किया गया है. साथ ही इसके केस भी ट्रांसपेरेंट ही है. केस में चार्जिंग इंडिकेटर लाइट दी गई हैं, जिसे केस के बाहर से भी देखा जा सकता है. वहीं चार्जिंग के लिए Nothing Ear 1 केस USB Type-C और Qi वायरलेस चार्जिंग मोड का सपोर्ट दिया गया है. इसके केस में बैटरी से पावर सप्लाई के लिए ईयरपीस मैग्नेटिक तरीके से जुड़े हुए मिलेंगे. इसे सिर्फ दस मिनट चार्ज करके आप आठ घंटे तक यूज कर सकते हैं.
मिलेंगे ये खास फीचर्स
Nothing Ear 1 में एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर भी दिया गया है. इसमें प्लेबैक, नॉइस कैंसिलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोड और वॉल्यूम के आसान कंट्रोल के लिए टच कंट्रोल दिया गया है. इसके फीचर्स को यूज करने के साथ-साथ कस्टमाइज करने के लिए कंपनी ने एक ऐप भी डेवलेप किया है, जिसमें इक्वलाइज़र सेटिंग्स, फास्ट पेयरिंग और फर्मवेयर अपडेट के अलावा इन-ईयर डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इनसे होगा मुकाबला
Nothing Ear 1 ईयरबड्स का मुकाबला भारत में Samsung Galaxy Buds और OnePlus Buds से होगा. इन ईयरबड्स की कीमत क्रमश: 5,990 रुपये और 3,190 रुपये है. इनके अलावा ओप्पो एनको डब्ल्यू51 से भी इन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी.
ये भी पढ़ें
Smartwatch: आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए लॉन्च हुई ये दो खास स्मार्टवॉच, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ