Xiaomi की सब ब्रांड Redmi का मॉडल Note 9 स्मार्टफोन अब आपको ओपन सेल में मिलेगा. इस बेहतरीन स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको फ्लैश सेल का वेट नहीं करना पड़ेगा. कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है. दो महीने पहले लॉन्च हुए इस फोन को भारत में शानदार रेसपॉन्स मिला है. फोन में 6.53 इंच की एफएचडी और एलसीडी स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. Redmi Note 9 की कीमत Redmi Note 9 फोन आप तीन वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसके 4GB+ 64GB वेरिएंट की प्राइस 11,999 रुपये, 4GB+ 128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए और 6GB+ 128GB वेरिएंट के दाम14,999 रुपए है. ये स्मार्टफोन एक्वा ग्रीन, आर्कटिक वाइट, पेबल ग्रे और स्कारलेट रेड कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. कस्टमर्स इसे Mi.com और अमेजन इंडिया के अलावा मी होम स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशंस Redmi Note 9 में 6.53 इंच की एफएचडी और एलसीडी स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें मीडिया टेक हेलियो जी85 चिपसेट है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है, इसमें 512 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं. इसमें 5,020 एमएएच बैटरी दी गई है जोकि 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सिस्टम से लैस है. इसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है. यह एंड्रॉयड 10 पर चलेगा. [mb]1595585207[/mb] Realme 6i से है मुकाबला रेडमी नोट 9 का मुकाबला रियलमी 6i से है. इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके दूसरे 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए नए रियलमी 6आई के रियर में चार कैमरों का सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला लेंस, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा है. [mb]1595585054[/mb] ये भी पढ़ें गूगल ने दो नए स्मार्टफोन Pixel 5 और Pixel 4a 5G की घोषणा, इस फोन से होगी टक्कर डिजाइन और परफॉरमेंस के दम पर लुभाएगा Oppo Reno 4 Pro, इस फोन को देगा चुनौती