नई दिल्ली: गूगल ने अपने सर्च को बढ़ाते हुए यूजर्स की सबसे बड़ी परेशानी को कम कर दिया है. अब गूगल के जरिए नौकरियां भी ढूंढी जा सकेंगी. गूगल भारत में 'जॉब नियर मी' या जॉब सर्च फीचर लॉन्च किया. जिसके तहत यूजर अपने क्षेत्र की पसंद लोकेशन और अनुभव के आधार पर नौकरियां ढूंढ सकेंगे. जिसका मतलब है कि अब आपको नौकरी पोर्टल  नौकरी ़डॉट कॉम, मॉनेस्टर डॉट कॉम जैसी वेबसाइट पर ना जाकर सीधे गूगल पर ही नौकरियों की जानकारी मिल सकेगी.


कैसे सर्च करें जॉब


गूगल का ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस के दोनों ओएस प्लेटफॉर्म के लिए उतारा गया है. अमेरिकन इंटरनेट जाइंट गूगल ने अमेरिका में ये टूल एक साल पहले ही किया है और भारत में इसे अब लॉन्च किया गया है. इस टूल में अलग-अलग कैटेगरी होंगी. गूगल के सर्च स्पेस में ‘जॉब नियर मी’, ‘जॉब फॉर फ्रेशर’ या नौकरी संबंधी ऐसा ही कोई की-वर्ड डालते ही एक मॉड्यूल खुलेगा जिसमें नौकरियों की सूची होगी.


यहां आप नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यूजर जॉब पर क्लिक करेगा तो वहां इससे जुड़ी कई जानकारियां सामने आ जाएंगी. यहां जॉब की जानकरी. इसके लिए कितनी योग्यता चाहिए इसकी जानकारी देखी जा सकेगी. अगर आप चाहें तो इसे सेव भी कर सकते हैं और बाद में इस जॉब के बारे में देख सकते हैं. मतलब अगर आप किसी वक्त व्यस्त है और किसी निश्चित वैंकेसी की जानकारी बाद में पढ़ना चाहते हैं तो इसे सेव करने का विकल्प दिया जाएगा.


जब आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए 'अप्लाई' पर क्लिक करते हैं तो ये आपको सोर्स साइट पर ले जाता है. जैसे मानिए कि टाइम्स जॉब से ली गई है तो आप अप्लाई करने के लिए सीधा वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. इस फीचर के लिए गूगल ने 90 कंपनियों से साझेदारी की है जिसमें लि लिकंडइन, Quezx, क्विकर जॉब, शाइन, टी-जॉब्स, टाइम्स जॉब्स, विज़डम जॉब्स ,आसान जॉब्स, फ्रेस वर्ल्ड शामिल हैं.