अब iPhone X के यूजर्स यूट्यूब पर कर सकेंगे इस फीचर को एक्सेस
एचडीआर वीडियो में अधिक बेहतर रंग दिखाई देता है और यह कई तरह के स्क्रीन साइज में भी क्वालिटी वीडियो प्लेबैक की सुविधा देता है.
![अब iPhone X के यूजर्स यूट्यूब पर कर सकेंगे इस फीचर को एक्सेस Now users of iPhone X will be able to access this feature on YouTube अब iPhone X के यूजर्स यूट्यूब पर कर सकेंगे इस फीचर को एक्सेस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/12142604/IPHONE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अब आईफोन एक्स पर यूट्यूब के हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर) वीडियो कंटेंट को आसानी से देखा जा सकेगा. यूट्यूब ने इसके लिए सपोर्ट देना शुरू कर दिया है. मैकरूमर्स की रिपोर्ट में कहा गया कि आईओएस यूजर्स अब आईफोन एक्स पर यूट्यूब वीडियोज एचडीआर में देख सकेंगे, लेकिन यह फीचर नए आईपैड प्रो माडल्स में अभी तक काम नहीं कर रहा है.
एचडीआर वीडियो में अधिक बेहतर रंग दिखाई देता है और यह कई तरह के स्क्रीन साइज में भी क्वालिटी वीडियो प्लेबैक की सुविधा देता है. यूट्यूब पर 'द एचडीआर चैनल' जैसे प्लेटफार्म हैं, जो आईओएस के लिए एचडीआर वीडियो मुहैया करता है.
एपल ने एचडीआर सपोर्ट पिछले साल जारी किया था और आईफोन एक्स में 'सुपर रेटिना' डिस्पले दिया था. यह पहला एचडीआर ओएलइडी डिस्पले है जिसे एप्पल के किसी स्मार्टफोन में दिया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया कि एपल टीवी 4के के आईट्यून्स मूवी स्टोर पर चुनिंदा फिल्में 4के टेलीविजन सेट्स के साथ पेयर करने पर 4के, एचडीआर10 और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)