अब एक से अधिक डिवाइस पर WhatsApp किया जा सकेगा इस्तेमाल
आज के दौर में व्हाट्सएप यूजर्स रजिस्टर्ड डिवाइस पर केवल एक ही अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं. अगर किसी अन्य डिवाइस में लॉग इन करने की कोशिश की जाती है तो पिछले डिवाइस पर खाता लॉग आउट करना होता है.
चर्चित मैसेजिंग एप व्हाट्सएप हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ फीचर्स लाता रहता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक का सब-ब्रांड व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके माध्यम से यूजर्स एक से अधिक डिवाइस पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर सकेंगे.
वेब ईटीए इंफो की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, जैसे कि पहले घोषणा की गई थी, व्हाट्सएप एक ऐसी सुविधा विकसित कर रहा है, जो लोगों को एक ही समय में विभिन्न डिवाइस पर उनके व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करने की अनुमति देगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए व्हाट्सएप एक नया तरीका विकसित कर रहा है.
नए फीचर से यूजर्स एक ही समय में अलग-अलग डिवाइस पर व्हाट्सएप का उपयोग कर पाएंगे.
वर्तमान में व्हाट्सएप यूजर्स रजिस्टर्ड डिवाइस पर केवल एक ही अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं. अगर किसी अन्य डिवाइस में लॉग इन करने की कोशिश की जाती है तो पिछले डिवाइस पर खाता लॉग आउट करना होता है.
इसके अलावा व्हाट्सएप आईओएस यूजर्सओं के लिए एक नए बीटा अपडेट का परीक्षण कर रहा है, जो हाइड म्यूट स्टेटस अपडेट, स्प्लैश स्क्रीन और एप बैज सुधार जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा.
यहां पढ़ें
अगले महीने लॉन्च होगा Apple TV+ और DISNEY+, NETFLIX और Amazon Prime को मिलेगी कड़ी टक्कर
5 मिनट की चार्जिंग के बाद एक घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकेंगे एप्पल के नए इयरपॉड्स प्रो
अगर स्मार्टफोन पर जमकर इस्तेमाल करते हैं डेटा तो जियो और एयरटेल के ये प्लान जान लीजिए
इस तरह की चीजें Instagram पर रहेंगी बैन, जानिए क्या है वजह
फेसबुक बताएगा कब कराना है हेल्थ चेकअप, नए फीचर को भारत में जल्द किया जाएगा लॉन्च