नई दिल्लीः अब दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डेटा नेटवर्क जियो पर आप आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स हासिल कर सकते हैं. ग्राहक आज से जियो के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स की प्री-बुकिंग करा सकते हैं. ग्राहक www.jio.com, रिलायंस डिजिटल, माई जियो स्टोर्स और माईजियो एप पर इस फोन को बुक करा सकते हैं. जियो ई-सिम फीचर इन आईफोन पर चालू कर देगा जिसके जरिए जियो के प्री-पेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों को इसका फायदा मिल पाएगा.


आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स आज के समय के सबसे आधुनिक आईफोन हैं. स्मार्टफोन की दुनिया में नया आयाम लेते हुए इन दोनों फोन्स में अब डुअल सिम की सुविधा दी जा रही है जिसमें से एक नैनो सिम होगा और एक डिजिटल ई-सिम होगा.

कबसे बुक करा सकेंगे
ग्राहक www.jio.com, रिलायंस डिजिटल, माई जियो स्टोर्स और माईजियो एप पर इस फोन को बुक करा सकते हैं. जियो के स्टोर में 28 सितंबर 2018 से ये दोनो फोन मिलने शुरू हो जाएंगे.

आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स
एपल आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स कंपनी के सबसे महंगे डिवाइस है जिनकी शुरूआती कीमत यानी की 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है तो वहीं 512 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 144,900 रुपये है. दोनों फोन तकरीबन एक जैसे हैं बस डिस्प्ले और बैटरी में फर्क है.