नई दिल्ली: गूगल पेमेंट एप में गूगल ने एक नया फीचर जोड़ दिया है जिसकी मदद से अब आप रेलवे का टिकट भी बुक कर सकते हैं. एप पर टिकट बुकिंग सर्विस की सुविधा IRCTC के जरिए की गई है. ये फीचर सिर्फ एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. नए लॉन्च की मदद से आप कहीं भी सफर और सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. ये सर्विस पहले ही गूगल पे पर उपलब्ध है.
गूगल पे यूजर्स सर्च और ट्रेन ऑप्शन को ब्राउज कर पाएंगे तो हीं टिकट बुक करने के साथ उसे कैंसिल भी कर पाएंगे. ऐसा करने पर उन्हें कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. यूजर्स आसानी से सीट की उपलब्धता, समय और दूरी की जानकारी ले सकते हैं.
गूगल पे के डायरेक्टर और प्रोडक्ट मैनेजमेंट Ambarish Kenghe ने कहा कि, ' UPI पेमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है जहां आप आसानी से बैंक टू बैंक ट्रांस्फर कर सकते हैं. वहीं ये ट्रांजैक्शन सिर्फ कुछ मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरे भारत में आप इसका कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सर्विस की मदद से हम भारतीय यूजर्स की जिंदगी को और आसान बनाने चाहते हैं.'
बता दें कि हाल ही में IRCTC वेबसाइट को एक नया लुक मिला है. जहां यूजर्स अब तेजी और आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. नए इंटरफेस की मदद से यूजर्स अगर कहीं भी सफर कर रहे हैं और उसके बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो वो ऐसा बिन लॉगइन के भी कर सकते हैं. यानी की पूरी जानकारी अब आप बिना लॉगइन के पा सकते हैं.