इस स्मार्ट बैग से कमफर्टेबल बन जाएगी आपकी ट्रैवलिंग, भारी भरकम बैग्स की नहीं पड़ेगी जरूरत
वैनगार्ड कंपनी ने गैजेट बैग मार्केट में उतारा है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको अपने गैजेट्स को कैरी करने के लिए अलग-अलग बैग की जरूरत नहीं है. एक ही बैग में आप अपने कई तरह के गैजट्स रख सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आपको ट्रैवलिंग का शौक है और आप अपने साथ ज्यादा बैग्स भी नहीं रखना चाहते तो ये खबर आपके लिए है. वैनगार्ड कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया बैग मार्केट में उतारा है. इस बैग में आप अपना कैमरा और लैपटॉप के साथ कई सारे गैजेट एक साथ रख सकते हैं.
कुछ लोग ट्रैवलिंग के दौरान वीडियो बनाते हैं. इस दौरान उनको वीडियो को एडिट करने के लिए लैपटॉप की भी जरूरत रहती है. इसके लिए वह अलग-अलग बैग्स कैरी करते हैं. जैसे कैमरे के लिए अलग बैग, लैपटॉप के लिए अलग बैग. लेकिन अब आपको अलग-अलग बैग्स को कैरी करने की जरूरत नहीं है. वैनगार्ड कंपनी के एक ही बैग में अपने तमाम तरीके के गैजेट रख पाएंगें.
इस बैग का डाइमेंशन भी कमाल का है. वजन की बात करें तो ये सिर्फ 99.8 ग्राम का है. वहीं इस बैग का साइज 53 x 25 x 53 cm है.
क्या-क्या रख सकते हैं बैग में-
इस बैग में आप एक डीएसएलआर, डीएसएलआर का एक एक्ट्रा लैंस, लैपटॉप, ट्राइपॉड, हार्ड डिस्क, पानी की बोतल, यूएसबी केबल, लैपटॉप चार्जर, मोबाइल पावर बैंक, मेमोरी कार्ड, पासपोर्ट और पर्स के साथ कई सारे गैजेट एक ही बैग में रख सकते हैं. बैग में लगभग 7 से 10 पॉकेेट्स दिए गए हैं. बैग में इन सभी के लिए अलग से जगह मौजूद है.
बैग के साइड में आप एक ट्राइपॉड को अपने साथ कैरी कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप बैग के साइज को भी अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. बैग को 150 डी पॉलिएस्टर फैब्रिक से तैयार किया गया है. इसके अलावा ट्रैवलिंग के दौरान बरसात आ जाती है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. बैग के अंदर आपको रेन कवर भी मिलेगा. जोकि आपके गैजेट्स को सेफ रखेगा. आप इस बैग को अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. इस बैग की कीमत 6,299 रुपये है.
ये भी पढ़ें-