नूबिया ने लॉन्च किया 'बेजल-लेस' Z11, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी से लैस!
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता नूबिया ने बुधवार को भारतीय बाजार में 'बेजललेस' जेड11 स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसमें डीएसएलआर जैसी फोटोग्राफी की जा सकती है. नूबिया Z11 एमेजन पर 16 दिसंबर से पंजीकरण के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
नूबिया Z11 में 5.5 इंच का फुल एचडी 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 6GB रैम दी गई है. Z11 में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया गया है.
स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. Z11 एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
अगर नूबिया N1 की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 5.5 इंच के फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है. स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर दिया गया है.
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद 5000mAh की दमदार बैटरी है.